Menu
blogid : 4409 postid : 5

इस्लामी हुकूमत के नाम पर खानदानी हुकूमत

kshudha
kshudha
  • 3 Posts
  • 0 Comment

दुनिया में इस्लाम के सबसे बड़े झंडा बरदार और इस्लाम का चेहरा बनने की कोशिश करने वाले खाड़ी देशों खासकर सऊदी अरब जो कहता है की पूरी दुनिया में इस्लाम के कानूनों का पालन सिर्फ वहीँ किया जाता है लेकिन असलियत कुछ और ही है वहां काम करने वाले बाहरी मुल्क के लोगों से जानवरों से भी बुरा व्यवहार किया जाता है बराबरी का सन्देश देने वाले इस्लाम में अरबी और अजमी का फर्क किया जाता है सजा देने में भी अरबियो को छूट मिलती है इन अरब शेखों को अय्याशियाँ पूरी दुनिया में मशहूर हैं सुन्नत का बहाना करके कई शादियाँ करने वालें इन शेखों को वहां की सरकार पूरी छूट देती है जिससे की उसके ऊपर कोई आंच न आये हज़रत मोहम्मद स० अ० की वफात के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में हज़रत अली को न चुनकर सकिफा की सभा में ह० अबुबकर को पहला खलीफा लोकतान्त्रिक तरीके से चुना गया इसी तरह से तीनो खलीफाओं को लोकतान्त्रिक तरीके से ही चुना गया लेकिन आज जितने भी इस्लामी देश हैं वहां पर राजतन्त्र बादशाही चल रही है क्या ये अपने को इस्लामी तरीके से चुनी गयी सरकार कहा जा सकता है
आज इन देशों में वहां की अवाम को कोई भी अधिकार नहीं है कोई भी वहां के शेखों को जो बादशाह बने बैठे हैं बुरा नहीं कह सकता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh